Jammu Kashmir: बडगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, LeT आतंकियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर के खाग इलाके में आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आतंकियों की पहचान भाटनगान खाग के निवासी रोउफ अहमद वानी, भाथीपुरा खाग के हिलाल अहमद मलिक और शौकत अली डार, नोरोज बाबा खाग के तौफिक अहमद डार और डार मोहल्ला नवरोज बाबा खाग के दानिश अहमद डार के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।

उसने कहा कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है जिन्हें मामले में आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Published :