Jammu & Kashmir: एनीमिया से पीड़ित मरीज़ ने सरकारी मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी
जम्मू-कश्मीर में एनीमिया (खून की कमी) से गंभीर रूप से पीड़ित 38 वर्षीय एक शख्स ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की पांचवीं मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर जान दे दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एनीमिया (खून की कमी) से गंभीर रूप से पीड़ित 38 वर्षीय एक शख्स ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की पांचवीं मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर जान दे दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बजाल्ता के निवासी माखन लाल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने सोमवार देर रात अस्पताल की इमारत से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें |
क्यों बढ़ रही हैं सेना में खुदकुशी की वारदातें.. गुजरात और कश्मीर में सेना के दो जवानों ने की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लाल ने वार्ड की बालकनी से छलांग लगाई है।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद कुछ लोग उसे आपातकालीन वार्ड ले गए जहां उसने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मचा बवाल.. 10वीं मंजिल से ACP ने छलांग लगाकर की खुदकुशी
लाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।