Jammu & Kashmir: कठुआ के एक परिवार ने पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक परिवार ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके घर में जबरन घुसकर उनके सदस्यों के साथ मारपीट की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप
पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप


कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक परिवार ने  आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके घर में जबरन घुसकर उनके सदस्यों के साथ मारपीट की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार ने इस संबंध में कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवदीप सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: कठुआ में महंगी पड़ी ये हरकत, पुलिसकर्मी सहित दो लोग गिरफ्तार

परिवार के मुखिया राजेश कुमार के मुताबिक, एक सहायक उप-निरीक्षक के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की तीन सदस्यीय टीम सुबह करीब तीन बजे तफर सांगी गांव में स्थित उनके घर में घुस गई और बिना किसी कारण के मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नगरी पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पंजाब पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर छोड़ी गई पगड़ी सहित कुछ सामान अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: कठुआ में CBI की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी की मौत के मामले में जाने ये अपडेट










संबंधित समाचार