Jammu: आईपीएस विनोद कुमार को जम्मू का एसएसपी नियुक्त किया गया

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार को शनिवार को जम्मू का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नियुक्त किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2023, 4:27 PM IST
google-preferred

जम्मू: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार को शनिवार को जम्मू का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नियुक्त किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्तमान में उधमपुर के एसएसपी पद पर तैनात विनोद कुमार अब चंदन कोहली की जगह लेंगे। कोहली को प्रतिनियुक्ति के आधार पर कैबिनेट सचिवालय में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

जम्मू-कश्मीर गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कुमार को जम्मू के एसएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि विशेष सुरक्षा बल (जम्मू-कश्मीर) के निदेशक आईपीएस जोगिंदर सिंह को स्थानांतरित कर उधमपुर के एसएसपी के रूप में तैनात किया गया।

इसके अनुसार आईपीएस स्वर्ण सिंह कोतवाल (कमांडेंट एसडीआरएफ 1-बटालियन श्रीनगर) को स्थानांतरित कर सिंह के स्थान पर विशेष सुरक्षा बल (जम्मू-कश्मीर) के निदेशक के रूप में तैनात किया गया है।

आदेश के अनुसार कोहली को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है ताकि वह केंद्र में नया कार्यभार संभाल सकें।

No related posts found.