Jammu Kashmir DDC Election : डीडीसी चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, 168 उम्मीदवार मैदान में, जानिये ताजा अपडेट
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिये आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मतदाताओं का सुबह से ही पोलिंग बूथों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज के चुनाव के लिये 168 उम्मीदवार मैदान में है। जानिये ताजा अपडेट
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिये आज अंतिम और आठवें चरण का मतदान हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी वोटरों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। मतदाताओं का सुबह से ही पोलिंग बूथों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है। आज के चुनाव के लिये 168 उम्मीदवार मैदान में है। डीडीसी चुनाव के लिये 22 दिसंबर को मतगणना की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: DDC चुनाव के तीसरे चरण के लिये मतदान जारी, पाक से आए शरणार्थियों ने भी की वोटिंग, मनाया जश्न
अंतिम चरण में आज शनिवार को 28 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। डीडीसी के अलावा पूरे जम्मू कश्मीर में 369 पंचों और सरपंचों की खाली सीटों के लिए भी मतदान होगा। डीडीसी की कुल 28 सीटों में से कश्मीर संभाग से 13 और जम्मू से 15 सीटें हैं। अंतिम चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल उम्मीदवारों में से 122 पुरुष और 46 महिला उम्मीदवार हैं।
शनिवार को अंतिम चरण की इस वोटिंग में कुल 640443 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें 327168 पुरुष और 303275 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान सुबह सात से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इसके अलावा आठवें चरण में पंचायत उपचुनाव के तहत 285 पंचों व 84 सरपंचों की सीटों पर भी वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव, DDC की 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा
धार 370 को हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार डीडीसी चुनाव हो रहा है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साद देखने को मिल रहा है। आज के मतदान के साथ ही जम्मू कश्मीर में डीडीसी (जिला विकास परिषद) के लिए हो रहे चुनाव संपन्न हो जाएंगे।