जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के समीप निजी हेलीकॉप्टर को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट किया

अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के लिये हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाले एक निजी ऑपरेटर के एकल इंजन वाले हेलीकॉप्टर में पंचतरणी हेलीपैड पर तकनीकी गड़बड़ी के बाद उसकी मदद के लिये सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर को मंगलवार को बुलाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 1 August 2023, 9:18 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के लिये हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाले एक निजी ऑपरेटर के एकल इंजन वाले हेलीकॉप्टर में पंचतरणी हेलीपैड पर तकनीकी गड़बड़ी के बाद उसकी मदद के लिये सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर को मंगलवार को बुलाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना के एक एमआई 17 वी5 हेलीकॉप्टर ने पंचतरणी हेलीपैड से निजी संचालक द्वारा संचालित एएस-350 हेलीकॉप्टर को सफलतापूर्वक निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि 11500 फुट की ऊंचाई और चक्कर दिलाने वाली जगह पर स्थित इस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर को निकालना एक चुनौतीपूर्ण मिशन था।

अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को उठाने के बाद एमआई 17वी5 के चालक को कुशलतापूर्वक और बड़ी चतुराई के साथ अमरनाथ गुफा के आस-पास मौजूद खड़ी और संकरी घाटियों से होते हुए निकलना था और उसके पास गलती की कम से कम गुंजाइश थी।

उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने त्रुटिहीन योजना, चरणबद्ध तैयारियां और अद्भुत उड़ान कौशल का प्रदर्शन करते हुए क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को वहां से निकाल लिया।

अधिकारी ने बताया कि एएस-350 हेलीकॉप्टर को निकालने के परिणामस्वरूप पंचतरणी हेलीपैड मौजूदा अमरनाथ यात्रा के दौरान इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो गया।

 

Published : 
  • 1 August 2023, 9:18 PM IST

Related News

No related posts found.