Jammu Airport: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर धमाके की आतंकी एंगल से जांच, हाई अलर्ट पर कई एयरबेस, दो संदिग्ध हिरासत में

जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के भीतर बीती रात रात महज पांच मिनट के अंतराल में दो बड़े धमाके की कई एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। कुछ एयरबेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानिये ताजा अपेडट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2021, 2:53 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके के पीछे ड्रोन अटैक का अंदेशा जताया जा रहा है। संदिग्ध धमाके के आतंकी घटना के एंगल से भी जांच शुरू कर दी गई है। यह भी माना जा रहा है कि इस ड्रोन हमले के जरिए एयरक्राफ्ट को टारगेट किया जाना था। हालांकि मामले में अभी तक कोऊ आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच इस मामले में दो संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया है। कई एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जम्मू के एयरबेस पर बीती रात हुए दो धमाकों जांच एनआईए कर रही है। एनआईए के अधिकारी भी घटनास्थल पर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना के संबंध में UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया है। टेरर अटैक ऐंगल से भी मामले की जांच शुरू की गई है। घटना के बाद पंजाब के पठानकोट, हरियाणा के अंबाला और जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

धमाके में किसी आतंकी कनेक्शन की संभावना को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के कई बड़े सुरक्षा प्रतिष्ठानों को अलर्ट कर दिया गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ड्रोन का निशाना भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट थे, क्या फिर से पठानकोट अटैक दोहराने की साजिश थी? इन सभी सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां जुट गई हैं। 

बता दें कि बीती रात एयरफोर्स स्टेशन पर 1.27 बजे और 1.32 बजे के बीच दो बम धमाके हुए हैं। इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। हमले की आशंका समेत धमाकों का कारण जानने के लिये एनएसजी और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई है।

इसी बीच एयर वाइस चीफ मार्शल विक्रम सिंह भी जम्मू पहुंच गए हैं। जांच एजेंसियों की टीम और अधिकारियों द्वारा मौजूदा हालत का जायजा लिया जा रहा है। धमाके के कारण एयर बेस की बिल्डिंग की फ्लौर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। 

Published : 

No related posts found.