

कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलकी को आज जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। उनके कमर और पेट में दर्द की शिकायत थी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला।
महराजगंज: कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी को पिछले दिनों कानपुर से महराजगंज जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया था। जिला कारागार में स्थानांतरित होने के बाद उनके कमर और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी। जिस पर पूर्व में भी दो बार जिला कारागार में ही इनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई थी। इधर पिछली पेशी पर कानपुर जाने के दौरान उनके अधिवक्ता में बेहतर इलाज न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जिला कारागार के अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि बंदी इरफान सोलंकी को कमर दर्द की समस्या थी, जिस पर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। डाइनामाइट न्यूज को सीएमएस ने बताया कि आज कमर और पेट दर्द की शिकायत पर उनको लाया गया था। अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उनके दोनो किडनी में पथरी की शिकायत है। लेकिन साइज छोटा होने के कारण अभी आपरेशन नही किया जा सकता। फिलहाल सर्जन ने दवा दे दिया। और उनको वापस जिला जेल भेज दिया गया है ।
No related posts found.