ITBP Recruitment: आईटीबीपी में SI एवं कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में कई पदों पर नौकरी के लिये वैकेंसी निकली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 November 2024, 5:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जो युवा आईटीबीपी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली गई गई है। इस भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) तय तिथियों के अंदर आईटीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाकर आवेदन (Apply)कर सकते हैं।   

आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार15 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। 

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 526 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
1. सब-इंस्पेक्टर (टेलिकम्युनिकेशन), मेल: 78 पद
2. सब-इंस्पेक्टर (टेलिकम्युनिकेशन), फीमेल: 14 पद
3. हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन), मेल: 325 पद
4. हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन), फीमेल: 58 पद
5. कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन), मेल: 44 पद
6. कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन), फीमेल: 7 पद

शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण किया हो।

इसके अलावा एसआई (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने साइंस में बैचलर डिग्री/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में बीई आदि किया हो। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच एवं कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें और फॉर्म को पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Published : 
  • 14 November 2024, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.