Isuzu के V Cross का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, जानिए इसकी खूबियां और कीमत

डीएन ब्यूरो

भारत में Isuzu की ओर से हाल में ही V Cross के Prestige वेरिएंट को कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्‍च किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Isuzu के V Cross का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च
Isuzu के V Cross का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च


नई दिल्ली: Isuzu ने भारत में अपने लाइफस्‍टाइल पिकअप ट्रक V Cross  का नया Prestige वेरिएंट लॉन्‍च किया है। इसमें कंपनी की ओर से कई अपडेट्स किए गए हैं, जिनमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। जिसके बाद ग्राहकों का इसे खरीदना काफी फायदेमंद हो सकता है।

ये हैं इसके फीचर्स

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार लाइफस्‍टाइल पिकअप ट्रक V Cross  का नया Prestige वेरिएंट में टीसीएस, ईएससी, एचडीसी और एचएसए जैसे सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। 

इसके साथ ही इसमें थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट को भी दिया गया है। रियर आक्‍यूपेंट्स के आराम का ध्‍यान रखते हुए इंक्‍लाइंड बैकरेस्‍ट डिजाइन को और बेहतर किया गया है। वहीं इसके एक्‍सटीरियर को ज्‍यादा बेहतर करने के लिए डार्क ग्रे रंग में कुछ इंसर्ट्स को दिया गया है।

कंपनी के डिप्‍टी एमडी तोरू किशीमोटो का कहना है कि हमें भारत को अपना पहला लाइफस्टाइल एडवेंचर यूटिलिटी वाहन पेश करने में बेंचमार्क स्थापित करने पर गर्व है और लॉन्च के बाद से हमारे यात्री वाहनों की पिक-अप रेंज को लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हम इस सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए खुश हैं। 

हमें विश्वास है कि आकांक्षी उत्पादों की इस सीरीज के साथ, हम उभरते प्रगतिशील भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे और इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करेंगे। 

पैसेंजर पिक-अप की नई रेंज निश्चित रूप से हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए बेहतरीन स्‍तर के डिजाइन, प्रदर्शन, बहुमुखी प्रतिभा, गुणवत्ता, सुरक्षा और ड्राइविंग आराम को बढ़ाएंगे।

ये है इस वेरिएंट की कीमत

नया Prestige वेरिएंट की कंपनी ने वी-क्रॉस की शुरूआती कीमत 21.19 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तय की है। इस कीमत पर इसके हाई-लैंडर वेरिएंट को ग्राहक आराम से खरीद सकते हैं। 

इसके बाद कंपनी ने इसके जेड वेरिएंट को ऑफर किया है, जिसकी शोरूम कीमत 25.75 लाख रुपये है। इसके बाद जेड Prestige वेरिएंट को लाया गया है। 

जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 26.91 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें चेन्‍नई की हैं। कंपनी के मुताबिक इसके लिए आज से बुकिंग को शुरू कर‍ दिया गया है और जल्‍द ही इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जाएगा।










संबंधित समाचार