एक घर को नष्ट करने के जवाब में इजराइल ने गाजा में हमास ठिकानों को बनाया निशाना

इजराइल ने मध्य इजरायल में रॉकेट से एक घर को नष्ट करने के जवाब में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2019, 3:32 PM IST
google-preferred

गाजा: इजराइल ने मध्य इजरायल में रॉकेट से एक घर को नष्ट करने के जवाब में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला किया। 

इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोमवार को कहा कि हमास के राजनीतिक नेता का दफ्तर और सैन्य खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया गया है। 

इससे पहले आईडीएफ ने हमास पर मिशमेरट के इजरायली समुदाय पर रॉकेट से हमला करने का आरोप लगाया। इस हमले में सात लोेग घायल हुए थे।

आईडीएफ ने सोमवार को ट्वीट किया, “इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जा रहे है।”

हाल के हालात पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा, “इजराइल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और ना ही मैं इसे बर्दाश्त करुंगा।” उन्होंने साथ ही कहा, “इजराइल इस आक्रमकता का जवाब दे रहा है।” 

नेतन्याहू ने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने के बाद इजराइल लौट जाएंगे। गौरतलब है कि  नेतनयाहू को मंगलवार को इजराइल समर्थक एआईपीएसी के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करना था, जिसे उन्होंने रद्द कर दिया। 

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल पर हुए हमले को घिनोना और नफरत पैदा करने वाला बताया उन्होंने साथ ही कहा कि इजरायल को आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है।

उल्लेखनीय है कि अब तक किसी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने नहीं कहा कि उसने इजराइल पर रॉकेट से हमला किया था। (वार्ता)

No related posts found.