Israel-Iran War: दिल्ली में बढ़ाई गई इजराइली दूतावास की सुरक्षा

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और हमलों को देखते हुए दिल्ली में स्थित इजरायल एंबेसी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2024, 2:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मंगलवार रात इजरायल (Israel) पर ईरान (Iran) की बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) के हमले के बाद युद्ध (War) की आशंका चरम पर पहुंच गई है। अगर इन दोनों देशों के तनाव में अमेरिका की एंट्री होती है, तो यह दुनिया के लिए तीसरे विश्व की आहट भी माना जा रहा है। ईरान-इजरायल के बीच चल रहे हमलों के बीच भारत भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गया है। राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायल एंबेसी (Israeli Embassy) पर किसी भी साजिश को रोकने के लिए सुरक्षा को बढ़ा दिया है। 

रोड़ को किया गया बंद 

दूतावास के बाहर अतिरिक्त बेरिकेड्स (Barricades) और सुरक्षा जवानों (Security Guards) को तैनात किया गया है। दिल्ली स्थित अब्दुल कलाम रोड (Abdul Kalam Road) को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह का प्रोटेस्ट ना हो सके। इजरायल और ईरान के बीच तनाव के बाद पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी के पास बीते कुछ साल में 2 बार संदिग्ध IED ब्लास्ट हो चुका है। 

भारतीय दूतावास ने किया अलर्ट

दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने भी अपने नागरिकों को अलर्ट रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocol) का पालन करने की सलाह दी है। इसके साथ ही ईरान की यात्रा करने से बचने और सुरक्षित शेल्टर में रहने की बात कही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/