पाकिस्तान में सियासी अस्थिरता के बीच बोले जरदारी- अगली बार सत्ता में वापसी करेगी पीपीपी

डीएन ब्यूरो

पीपीपी के नेता और देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी साल 2023 के आम चुनावों में जीत हासिल कर केंद्र में अपनी अगली सरकार बनाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी  (फाइल फोटो)
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (फाइल फोटो)


इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता और देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी साल 2023 के आम चुनावों में जीत हासिल कर केंद्र में अपनी अगली सरकार बनाएगी।

पूर्व राष्ट्रपति ने बहरिया टाउन के बिलावल हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, 'अगली सरकार (केंद्र में) पीपीपी की होगी। मैं वादा करता हूं कि अगर मुझे सत्ता में लौटने का मौका मिला तो मैं पाकिस्तान को 110 डिग्री घुमा दूंगा। पीपीपी में देश को सभी चुनौतियों से निपटने में मदद करने की क्षमता है।

जरदारी ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि पंजाब प्रांत के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान से भी पीपीपी का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है। पीपीपी को, पाकिस्तान को बचाने के लिए अपनी राजनीति का त्याग करना होगा।

मैं खुद पंजाब में पार्टी के मामलों को देखूंगा और यहां इसका पुनरुद्धार भी सुनिश्चित करूंगा।श्री जरदारी ने दावा किया कि पंजाब और केंद्र में पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली नौ दलों की गठबंधन सरकार का हिस्सा पीपीपी देश को आर्थिक और राजनीतिक संकट से बाहर निकालने में मदद करेगी।

हालांकि, उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि क्या वह अगले महीने पंजाब में उपचुनाव के समझौते के विपरीत पीएमएल-एन के साथ अगला आम चुनाव लड़ेंगे।" एक जरदारी सब पे भारी" के नारों के बीच पीपीपी के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे और भविष्य के किसी भी फैसले में उनसे सलाह लेंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार