पाकिस्तनी सियासत में खींचतान जारी, इमरान ने जरदारी से सुलह के संकेत दिये
इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी के साथ सुलह करने के प्रयास के संकेत दिये है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तहरीके-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी के साथ सुलह करने के प्रयास के संकेत दिये है।
यह भी पढ़ें |
नफरत फैलाने के मामले में जानिये पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बारे में ये अपडेट
एक ऑडियो में बड़े कारोबारी मलिक रियाज को टेलीफोन पर हूई बातचीत में पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी को यह कहते सुना गया है कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान उनके साथ सुलह करने के लिए बेकरार है। यह ऑडियो रिकार्डिग इमरान खान के इस्लामाबाद में दिये जा रहे सरकार विरोधी धरने के समाप्त होने के दो दिन बाद में सामने आयी।
यह भी पढ़ें |
ईरान में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के 'सामान्य' ज्ञान के कारण हुई फजीहत
पीटीआई ने इस ऑडियो को तुरंत फर्जी बताते हुए कहा कि पीपीपी नेता विश्वास के लायक नहीं है जबकि कई नेताओं ने इसे सही बताया।बत्तीस सेकेंड के इस ऑडियो में रियाज के श्री जरदारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इमरान खान ने उनके लिए सुलह करने का संदेश भेजा है। पीपीपी नेताओं ने कहा कि इस कथित टेलीफोन के समय की जानकारी नहीं है। (वार्ता)