पाकिस्तनी सियासत में खींचतान जारी, इमरान ने जरदारी से सुलह के संकेत दिये

इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी के साथ सुलह करने के प्रयास के संकेत दिये है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 May 2022, 6:24 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तहरीके-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी के साथ सुलह करने के प्रयास के संकेत दिये है।

एक ऑडियो में बड़े कारोबारी मलिक रियाज को टेलीफोन पर हूई बातचीत में पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी को यह कहते सुना गया है कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान उनके साथ सुलह करने के लिए बेकरार है। यह ऑडियो रिकार्डिग इमरान खान के इस्लामाबाद में दिये जा रहे सरकार विरोधी धरने के समाप्त होने के दो दिन बाद में सामने आयी।

पीटीआई ने इस ऑडियो को तुरंत फर्जी बताते हुए कहा कि पीपीपी नेता विश्वास के लायक नहीं है जबकि कई नेताओं ने इसे सही बताया।बत्तीस सेकेंड के इस ऑडियो में रियाज के श्री जरदारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इमरान खान ने उनके लिए सुलह करने का संदेश भेजा है। पीपीपी नेताओं ने कहा कि इस कथित टेलीफोन के समय की जानकारी नहीं है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.