IPS रजनी कांत मिश्रा SSB के महानिदेशक नियुक्त

उत्तर प्रदेश के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनी कांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2017, 4:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनी कांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। 
आईपीएस मिश्रा की इस नियुक्ति का प्रस्ताव गृह मंत्रालय ने भेजा था, जिसे नियुक्ति संबंधी मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मंजूरी दे दी है। आईपीएस मिश्रा बीएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। 

एसएसबी में महनिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इस पद पर वह 31 अगस्त 2019 अथवा अगले आदेश तक बने रहेंगे। मिश्रा एसएसबी में अर्चना रामासुंदरम का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को इस पद से रिटायर हो रही हैं।  

No related posts found.