Kolkata Police Commissioner: कोलकाता को मिला नया पुलिस कमिश्नर और स्वास्थ्य निदेशक

सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 September 2024, 4:11 PM IST
google-preferred

कोलकाता: बंगाल (Bengal)  के आरजे कर मेडिकल कॉलेज (RJ Kar Medical College) में रेप और हत्या को लेकर जारी खींचतान के बीच कोलकाता पुलिस ने बड़ा फेरबदल किया गया है। सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है।

मनोज कुमार वर्मा (Manoj Kumar Verma) 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। 

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में डा. कौस्तुभ नायक को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (family welfare department) का नया निदेशक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां की गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेप (Rape) और हत्या के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों की पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने की अहम मांगों में से एक थी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वीकार कर लिया था।

कोलकाता के सरकारी (Kolkata's Government) आरजी कर अस्पताल में रेप और मर्डर केस (Rape and murder case) में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी। आज नये कमीश्नर की घोषणा कर दी गई है। 

वर्मा ने जावेद शमीम (Javed Shamim)  का स्थान लिया, जो नए अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) बने हैं।

Published : 
  • 17 September 2024, 4:11 PM IST