IPL 2023: जानिये राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल मैच का स्कोर

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 April 2023, 6:07 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

राजस्थान रॉयल्स :

यशस्वी जायसवाल का अग्रवाल बो फजलहक फारूकी 54

जोस बटलर बो फजलहक फारूकी 54

संजू सैमसन का अभिषेक शर्मा बो नटराजन 55

देवदत्त पडीक्कल बो उमरान मलिक 02

रियान पराग का फजलहक फारूकी बो नटराजन 07

शिमरोन हेटमायर नाबाद 22

रविचंद्रन अश्विन नाबाद 01

अतिरिक्त : 08

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन

विकेट पतन : 1-85, 2-139, 3-151, 4-170, 5-187

गेंदबाजी :

भुवनेश्वर कुमार 3-0-36-0

फजलहक फारूकी 4-0-41-2

वाशिंगटन सुंदर 3-0-32-0

टी नटराजन 3-0-23-2

आदिल राशिद 4-0-33-0

उमरान मलिक 3-0-32-1

 

Published : 

No related posts found.