IPL 2021: 14वें सीजन में नजर आएंगे कई बड़े बदलाव, BCCI ने बढ़ाई सख्ती

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने सख्ती अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बार 14वें सीजन में कई नए नियम नजर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2021, 5:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इस बार 14वें सीजन में कई नए नियम नजर आएंगे। इसके साथ ही फोर्थ अंपायर की शक्तियों को भी बढ़ा दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 सत्र की शुरुआत से पहले एक और बड़ा फैसला लेते हुए इस पूरे सत्र में सॉफ्ट सिग्नल आउट नियम को हटा दिया और साथ ही एक पारी को खत्म करने पर समय की पाबंदी लगा दी है। ये संशोधन एक अप्रैल से लागू होंगे। बीसीसीआई ने नियमों में इन बदलावों को सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच शेयर कर दिया है, जिसके मुताबिक अब गेंदबाजी टीम को किसी भी हाल में खेल के 90वें मिनट में 20 ओवर पूरे करने होंगे। इससे पहले आईपीएल में 20वां ओवर 90वें मिनट में शुरू करना अनिवार्य था।

हर घंटे में औसतन 14.11 ओवर फेंकने होंगे। इसमें टाइम-आउट शामिल नहीं होगा। मैच की एक पारी 90 मिनट में खत्म होनी चाहिए। खेल के लिए 85 मिनट और पांच मिनट टाइम-आउट। अगर कोई भी टीम समय बर्बाद करती हुई पाई जाती है तो चौथे अंपायर का रोल अहम हो जाएगा। BCCI ने कहा कि ऑन-फील्ड अंपायर के संकेत का तीसरे अंपायर के निर्णय पर कोई असर नहीं पड़ेगा।