IPL 10: दिल्ली और गुजरात के बीच आज होगी कड़ी टक्कर

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में आज शाम दिल्ली डेअरडेविल्स और गुजरात लायंस की पारी खेली जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद से जीत दर्ज करने वाली दिल्ली देअरडेविल्स सुरेश रैना की टीम गुजरात लायंस को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2017, 1:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः गुरूवार की शाम नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेअरडेविल्स और गुजरात लायंस की पारी खेली जाएगी। लगातार पांच मैच की हार के बाद दिल्ली डेअरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद से जीत दर्ज करने वाली दिल्ली देअरडेविल्स सुरेश रैना की टीम गुजरात लायंस को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात लायंस के प्लेयर्स के ढीले प्रदर्शन से गुजरात के प्लेऑफ में एंट्री मुश्किल लग रही है।

दिल्ली डेअरडेविल्स ने नौ मैचों से अब तक 6 अंक बनाए हैं और गुजरात लायंस ने भी 10 मैचों से 6 अंक ही हासिल किए हैं। लिहाजा आज का मुकाबला दोनों टीमों की सिरदर्दी बढाएगा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि गुरूवार को होने वाला मैच न सिर्फ रोमांचित होगा बल्कि क्रिकेट फैन्स की उत्सुकता का कारण भी बना रहेगा।

Published : 

No related posts found.