International Racing Championship 2023: होंडा मोटरसाइकिल ने किया टीम का ऐलान, देखें रेसर्स की पूरी लिस्ट

युवा कविन समर किंटल और मोहसिन पराम्बन एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के एपी 250 वर्ग में भाग लेंगे जिन्हें होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने 2023 सत्र के लिये अंतरराष्ट्रीय रेसिंग टीम में शामिल किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 6:33 PM IST
google-preferred

गुरूग्राम: युवा कविन समर किंटल और मोहसिन पराम्बन एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के एपी 250 वर्ग में भाग लेंगे जिन्हें होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने 2023 सत्र के लिये अंतरराष्ट्रीय रेसिंग टीम में शामिल किया है ।

भारत के चार नये राइडर एशिया के सर्वश्रेष्ठ राइडरों का सामना एआरसीसी और थाईलैंड टैलेंट कप में करेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीम ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि समर और मोहसिन के अलावा रहीश खत्री और श्याम सुंदर भी भारतीय टीम में हैं जो थाईलैंड टैलेंट कप खेलेंगे ।

No related posts found.