जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सतर्क जवानों ने सोमवार रात नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास आतंकवादियों के समूह की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया।

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों की गतिविधि पर लगातार नजर रखी गई और जब वे सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड़ के नजदीक पहुंचे तो उन्हें ललकारा गया और गोलीबारी की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि एक आतंकवादी को एलओसी के नजदीक गिरता देखा गया जबकि उसके दो साथी घायल हुए और जंगल में भाग गए।

लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा कि अतिरिक्त जवानों को इलाके में भेजा गया है और वहां की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक एके 47 राइफल, 175 गोलियों के साथ तीन एके मैग्जीन, नौ एमएम की एक पिस्तौल, 15 गोलियों के साथ दो मैग्जीन, चार हथगोले, संचार उपकरण और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और कपड़े मिले हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें नाकाम करने के लिए सेना ने दो दिन पहले एलओसी के नजदीक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था।










संबंधित समाचार