महराजगंज में पीएम आवास की जांच करने गए अपात्र महिला ने ग्राम पंचायत अधिकारी को लाठी से पीटा, वीडियो वायरल, एक महिला समेत कई अज्ञात लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा

जनपद में प्रधानमंत्री आवास की जांच करने गांव में गए ग्राम पंचायत अधिकारी को अपात्र महिला ने लाठी से दौड़ा कर पीट दिया है। ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर आरोपी महिला समेत कई अज्ञात लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए बड़ी खबर

Updated : 24 August 2023, 10:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के मिठौरा ब्लॉक के देउरवा गांव में प्रधानमंत्री आवास की जांच करने गए ग्राम पंचायत अधिकारी को अपात्र महिला की सास ने लाठी से दौड़ा कर पीट डाला।

जिससे ग्राम पंचायत अधिकारी का मोबाइल टूट गया और कई जगह चोटें भी आई है। सिंदुरिया थाने में ग्राम पंचायत अधिकारी के तहरीर पर आरोपी महिला समेत कई अज्ञात लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सर्वोत्तम विश्वकर्मा मिठौरा ब्लॉक के जमुई पंडित कलस्टर के आवंटित ग्राम पंचायत देउरवा में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास आवंटन हो जाने की शिकायत पर जनपदस्तरीय टीम के साथ एक लाख दस हजार रुपयों की रिकवरी की नोटिस देने गए थे।

जिस पर अपात्र पुष्पा पत्नी सचिन की सास गायत्री रिकवरी की बात सुनते ही घर से लाठी लेकर निकली और ग्राम पंचायत अधिकारी समेत साथ में गए कई लोगो पर हमला बोल दिया। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी को चोटें भी आई।

जिसकी वीडियो साथ में गए लोगो द्वारा बनाया गया। और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे है। ग्राम पंचायत अधिकारी के तहरीर पर सिंदुरिया थाने में आरोपी गायत्री पत्नी रामजतन, निवासी देउरवा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0207 के तहत धारा 323,504,506,323,353 और 342 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 24 August 2023, 10:32 PM IST

Related News

No related posts found.