वाराणसी में कफ सिरप कांड का कनेक्शन उजागर! फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी जाली क्रेडिट एजेंसियों, फर्जी रजिस्ट्री और कूटरचित दस्तावेज़ों के जरिए बड़ी धोखाधड़ी कर चुके थे। जांच में खुलासा हुआ कि कफ सिरप तस्करी नेटवर्क से इसकी कड़ी भी जुड़ी है।