

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण आम लोगों के बीमार पड़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण आम लोगों के बीमार पड़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
चश्मदीदों ने बताया कि शहर के राजबाड़ा चौक पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता नाटकीय तौर पर खुद को मच्छरदानी में बंद कर जमीन पर बैठ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मच्छर मारने की अगरबत्ती और रैकेट भी बांटे।
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने आरोप लगाया कि इंदौर नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘शहर में मच्छरों का आतंक है। लोग मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।’’
No related posts found.