भारत की जी20 प्राथमिकताएं 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने पर केंद्रित: स्वास्थ्य राज्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने सोमवार को कहा कि भारत की जी20 प्राथमिकताओं में बहुपक्षवाद में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो 21वीं सदी में कई चुनौतियों से निपटने के लिए उपयुक्त एक जवाबदेह, समावेशी, न्यायसंगत और प्रतिनिधि मंच तैयार करता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 April 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

पणजी: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने सोमवार को कहा कि भारत की जी20 प्राथमिकताओं में बहुपक्षवाद में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो 21वीं सदी में कई चुनौतियों से निपटने के लिए उपयुक्त एक जवाबदेह, समावेशी, न्यायसंगत और प्रतिनिधि मंच तैयार करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पवार ने जी20 के दूसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में भारत की प्राथमिकताओं और वैश्विक स्वास्थ्य तैयारियों में योगदान पर जोर दिया।

उन्होंने भारत की अध्यक्षता के दौरान जी-20 के विषय ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को भी दोहराया और कहा कि देश सुगम स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के निर्माण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को एकीकृत करने का प्रयास कर रहा है।

पवार ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रही चर्चाओं की गति का लाभ उठाने और सामूहिक निगरानी, ​​​​सामुदायिक सुरक्षा, चिकित्सा उपायों तक पहुंच एवं आपातकालीन समन्वय जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

केंद्रीय पर्यटन और बंदरगाह एवं जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने देश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर्यटन में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महामारी के जोखिम को कम करने के लिए 'एक स्वास्थ्य' दृष्टिकोण के माध्यम से स्वास्थ्य प्रणालियों में अतीत की तुलना में काफी अधिक निवेश करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को रेखांकित करने के लिए भारत की अध्यक्षता की सराहना की और वैश्विक स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने एवं सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करने के प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

जी20 के दूसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक सोमवार को गोवा में शुरू हुई।

Published : 
  • 17 April 2023, 6:53 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement