Tokyo Olympics: रवि दहिया बने ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान, गोल्ड से चूके

डीएन ब्यूरो

टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में भारत को मेडल मिल गया है। रवि कुमार दहिया हालांकि फाइन मुकाबले में हार गये लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

रवि कुमार दहिया ने जीता सिल्वर
रवि कुमार दहिया ने जीता सिल्वर


नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिये आज दिन काफी अच्छा रहा। हाकी में मेडल जीतने के बाद भारत को कुश्ती में भी मेडल मिल गया है। रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। हालांकी गोल्ड के लिये खेले गये फाइनल मुकाबले में वह हार गये। इस तरह भारत ने आज दो मेडल जीते। 

रवि कुमार दहिया को फाइनल में रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने हराया। वहीं, दीपक पूनिया आज कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे। इससे पहले भारत की पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया।

फाइनल मुकाबले में में रवि दहिया को रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने उन्हें 7-4 से हराया है। इसलिये रवि दहिया को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। रवि ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान हैं। इससे पहले सुशील कुमार 2012 ओलंपिक में फाइनल में पहुंच कर सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।  










संबंधित समाचार