क्रूज जहाज में सवार भारतीय महिला अचानक हुई लापता, जानिये पूरा मामला और अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रायद्वीपीय मलेशिया के पेनांग से सिंगापुर जलडमरूमध्य के रास्ते रवाना हुए एक क्रूज जहाज पर सवार 64 वर्षीय भारतीय महिला लापता हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिंगापुर से रवाना क्रूज जहाज
सिंगापुर से रवाना क्रूज जहाज


सिंगापुर: प्रायद्वीपीय मलेशिया के पेनांग से सिंगापुर जलडमरूमध्य के रास्ते रवाना हुए एक क्रूज जहाज पर सवार 64 वर्षीय भारतीय महिला लापता हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना सोमवार को रीता साहनी और उनके पति जाकेश साहनी के साथ स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज पर सवार होकर पेनांग से सिंगापुर वापस जाते समय हुई। स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जोड़े की चार दिवसीय क्रूज यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन था।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय जाकेश जब उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को अपने कमरे से गायब पाया।

जाकेश ने क्रूज पर अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। बाद में उन्होंने जहाज के चालक दल को सूचित किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि जहाज से कुछ सिंगापुर जलडमरूमध्य में गिरा है।

यह सिंगापुर के साथ मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण चीन सागर के बीच 113 किलोमीटर लंबा और 19 किलोमीटर चौड़ा व्यस्त शिपिंग मार्ग है।










संबंधित समाचार