गेटाफे से भिड़ने को तैयार भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम, जानिये मैच की ये खास बातें

भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम अपने पांचवें अभ्यास मैच में बुधवार को सेगोविया के ओटेरो डि हेरेरोस में गेटाफे सीएफ अंडर-18 टीम से भिड़ने को तैयार है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 May 2023, 7:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम अपने पांचवें अभ्यास मैच में बुधवार को सेगोविया के ओटेरो डि हेरेरोस में गेटाफे सीएफ अंडर-18 टीम से भिड़ने को तैयार है।

भारतीय टीम अगले महीने थाईलैंड में होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप की तैयारी के लिए पिछले कुछ हफ्तों से स्पेन में ट्रेनिंग कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एशियाई कप में भारत को ग्रुप डी में रखा गया है। भारतीय टीम 17 जून को वियतनाम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर उज्बेकिस्तान (20 जून) और जापान (23 जून) से भिड़ेगी। भारत अपने मुकाबले पाथुम थानी और बैंकॉक में खेलेगा।

भारत ने अब तक दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए एटलेटिको डि मैड्रिड अंडर-17 (4-1), सीडी लेगानेस अंडर-18 (0-2), एटलेटिको डि मैड्रिड अंडर-16 (2-1) और रीयाल मैड्रिड अंडर-17 (3-3) के खिलाफ मैच खेले हैं। टीम की नजरें अब दौरे के अपने अंतिम दो मुकाबलों पर टिकी है जिसके बाद टीम जर्मनी में दो हफ्ते तैयारी करेगी।

मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा, ‘‘पिछले कुछ मुकाबलों के बाद लड़के कड़ी मेहनत करने के लिए बेहद प्रेरित हैं, विशेषकर रीयाल मैड्रिड के खिलाफ नतीजे के बाद वे काफी सकारात्मक हैं।’’

गेटाफे अंडर-18 के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा विशेषकर शारीरिक तौर पर।

फर्नांडिस ने कहा, ‘‘बेशक इस स्तर पर कोई मैच आसान नहीं होता और गेटाफे अंडर-18 काफी अच्छी टीम है। वे तकनीकी रूप से मजबूत हैं और मेरा मानना है कि वे शारीरिक रूप से भी हमारे से अधिक मजबूत हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे भी अपने मजबूत पक्ष हैं और हम उसी के अनुसार खेलेंगे।’’

 

Published : 
  • 9 May 2023, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement