Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रद्द की 360 से ज्यादा ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल, जानिये ताजा अपडेट

रेल यात्रियों के लिये यह खबर जरूरी है। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से कई ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया है, साथ ही कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2022, 1:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आज फिर से देश भर की कई ट्रेनों को रद्द किया है। बुधवार को रेलवे ने 360 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए है और उन्हें रिशेड्यूल किया गया है। बता दें कि रेलवे के यात्रियों की सुविधा के लिए हर रोज प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी किया करती है। रेल यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरु करने से पहले रेलवे से ट्रेन संबंधी जानकारी हासिल कर लें। 

भारतीय रेलवे की तरह से आज गई 360 से ज्यादा ट्रेनें कैंलिस की गई है, जिसमें से 346 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।  5 जनवरी को 17 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, वहीं 13 ट्रेंनों को रिशेड्यूल भी किया गया है। 

ट्रेन से भी ये जारी जानाकारी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in दी गई है। इस साइट पर जा कर यात्री अपनी ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि देश भर में फैल रहे कोरोना केस को लेकर अब भारतीय रेलवे भी सतर्क हो गई है। रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी लोगों से कोविड सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है।