अमेरिका में सड़क हादसे में भारतीय मूल के युवक की मौत, जानिये पूरा अपडेट

अमेरिका के ओहायो में सड़क हादसे में भारतीय मूल के 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के ओहायो में सड़क हादसे में भारतीय मूल के 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

ओहायो राज्य राजमार्ग गश्ती विभाग की नॉरवॉक चौकी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मिलन हितेशभाई पटेल मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे के बाद राज्य मार्ग-61 से उत्तर की ओर जा रहे थे, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के दायीं ओर खाई में गिर गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पटेल घटना के समय कार में अकेले थे। उन्होंने ‘सीट बेल्ट’ नहीं लगा रही थी और वह कार के अंदर ही फंस गए।

‘फॉक्स8’ की खबर के अनुसार, मशीनों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई।

पटेल के हादसे के समय नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की जांच जारी है।

Published : 

No related posts found.