ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, किशोर पर लगा आरोप
पूर्वी इंग्लैंड के एक पार्क में पिछले सप्ताह चाकू से गोदकर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या के मामले में 16 वर्षीय किशोर को आरोपित किया गया है। ब्रिटिश पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लंदन: पूर्वी इंग्लैंड के एक पार्क में पिछले सप्ताह चाकू से गोदकर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या के मामले में 16 वर्षीय किशोर को आरोपित किया गया है। ब्रिटिश पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नाबालिग होने के कारण कानूनी वजहों से किशोर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। आशीष सचदेव नाहर नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उसे ल्यूटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।
बेडफॉर्डशायर पुलिस के अधिकारियों को बेडफॉर्ड स्थित जुबली पार्क में बृहस्पतिवार शाम को 25 वर्षीय नाहर पड़ा हुआ मिला था, जिसके शरीर पर चाकू से हुए घाव थे। नाहर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद
सोमवार को हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि हृदय पर चाकू से एक वार के कारण नाहर की मौत हुई।
पुलिस ने आरोपी के बारे में केवल यह बताया है कि उसपर हत्या का आरोप लगा है। उसके बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
नाहर की मां अनीता नाहर ने परिवार की ओर से जारी एक बयान में अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में तीन लोग दोषी ठहराए गए
उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि मेरे सबसे बड़े बेटे को 25 साल की उम्र में उसके प्यारे परिवार और दोस्तों से छीन लिया गया। आशीष एक हंसमुख, खुशमिजाज युवक था, जिसके आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी। वह हमेशा मुस्कुराता रहता था और कभी भी कोई शिकायत नहीं करता था। वह जिन लोगों से मिला, उनके लिए सुखद यादें छोड़ गया।”