भारतीय मूल की अदाकारा अंजना वासन को लंदन में मिला ये बड़ा अवार्ड्स

डीएन ब्यूरो

चेन्नई में जन्मी सिंगापुर की अदाकारा अंजना वासन को ‘ओलिवियर अवार्ड्स’ के 47वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिंगापुर की अदाकारा अंजना वासन
सिंगापुर की अदाकारा अंजना वासन


सिंगापुर: चेन्नई में जन्मी सिंगापुर की अदाकारा अंजना वासन को ‘ओलिवियर अवार्ड्स’ के 47वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया ।

लंदन में रहने वाली वासन को टेनेसी विलियम्स के नाटक ‘ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिज़ायर’ के पुन:मंचन में स्टेला कोवाल्स्की के उनके किरदार के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इसकी घोषणा दो अप्रैल को की गई।

यह भी पढ़ें | लंदन में भारतीय-मूल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, जानिये पूरा मामला

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, 36 वर्षीय अदाकारा यह पुरस्कार जीतने वाली सिंगापुर की पहली नागरिक हैं।

लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित समारोह में पुरस्कार स्वीकार करते हुए अंजना वासन ने अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘ मुझे आपसे प्यार है।’’

यह भी पढ़ें | मेजर टूर्नामेंट में पहली बार दो भारतीय महिला गोल्फरों ने हासिल किया कट, जानिये खेल से जुड़ी खास बातें

उन्होंने कहा, ‘‘ यह नाटक मेरे लिए कितना मायने रखता है यह शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। यह इससे जुड़े लोगों की वजह से ही मुमकिन हो पाया है...’’










संबंधित समाचार