भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8-0 से जीत दर्ज की

डीएन ब्यूरो

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की।

मेहमान टीम ने पहले क्वार्टर में अच्छी शुरूआत की और अपने आक्रमण में अनुशासन दिखाया।

टीम ने पहले ही मिनट में अनु की बदौलत पहला गोल किया। फिर उप कप्तान रूजाता डाडासो पिसाल ने नौंवे मिनट में बढ़त दोगुनी की।

टीम ने 26वें मिनट में ज्योति छत्री के मैदानी गोल की बदौलत स्कोर 3-0 किया जिन्होंने अगले ही मिनट में इसे 4-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर के अंत में भारतीय जूनियर महिला टीम ने 29वें मिनट में दीपिका और 30वें मिनट में दो और गोल कर दिये।

चोथे क्वार्टर में अनु ने 54वें और दीपिका सीनियर ने 59वें मिनट में गोल दागे।

हफ्ते के शुरू में भारत ने अपना अभियान 8-1 की शानदार जीत से किया था।

दक्षिण अफ्रीका का दौरा टीम की अंडर-21 एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा है जो आगामी एफआईएच महिला हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।

टीम अब सोमवार को अगला मैच खेलेगी जिसके बाद 24 और 25 फरवरी को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम से होगा।

 










संबंधित समाचार