भारतीय प्रवासी ने जीती इजराइल किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप
मिजोरम से 2020 में इजराइल आकर बसे भारतीय ओबेद हरंगचल ने यहां किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप जीती जिससे इस प्रवासी यहूदी के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।
यरूशलम: मिजोरम से 2020 में इजराइल आकर बसे भारतीय ओबेद हरंगचल ने यहां किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप जीती जिससे इस प्रवासी यहूदी के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।
हरंगचल ने शुक्रवार को गालीली में 57 किग्रा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए खिताब जीता। इसमें देश भर के क्लबों से 150 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी ‘अरुट्ज शेवा’ समाचार वेबसाइट ने दी।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने यूपी की कानून व्यवस्था को बताया सबसे खराब
पूर्वोत्तर भारत में ‘बनेई मेनाशे’ यहूदी समुदाय के सदस्य हरांगचल आइजोल में ‘मिक्स्ड मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग चैंपियन’ थे।
वह अब इजरायल के मालोट शहर में येशिवा (धार्मिक यहूदी शैक्षणिक संस्थान) के छात्र हैं।
यह भी पढ़ें |
विधान सभा चुनाव: पढ़िये.. मिजोरम में किस तारीख को होगा विधानसभा चुनाव
वह 2020 में अपने परिवार के साथ इजराइल में बस गये थे। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। मैं हमेशा इजराइल आकर यहां चैम्पियन बनना चाहता था। अब मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतिस्पर्धाओं में इजराइल का प्रतिनिधित्व करना है। ’’