70वें सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति और पीएम ने भारतीय सैनिकों को दी बधाई

देश के गौरव कहे जाने वाले भारतीय सैनिक आज 70वां सेना दिवस मना रहे है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को बधाई दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2018, 11:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश का गौरव कहे जाने वाले भारतीय सैनिक आज 70वां सेना दिवस मना रहे है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को बधाई दी। 

 

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवारजनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकता है, क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्ने और सतर्क रहते हैं।

 

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि 'सेना दिवस के मौके पर मैं देश के जवानों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं। भारत का हर नागरिक सेना पर यकीन रखता है, जो राष्ट्र की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहती है।

No related posts found.