भारतीय अमेरिकी ने जीती नेशनल ज्योग्राफिक की पहली ‘पिक्चर ऑफ द ईयर’ स्पर्धा

वाशिंगटन, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर पेशेवर और फोटोग्राफी के शौकीन कार्तिक सुब्रमण्यम ने नेशनल ज्योग्राफिक की पहली ‘पिक्चर ऑफ द ईयर’ स्पर्धा अपने नाम कर ली है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 11:11 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर पेशेवर और फोटोग्राफी के शौकीन कार्तिक सुब्रमण्यम ने नेशनल ज्योग्राफिक की पहली ‘पिक्चर ऑफ द ईयर’ स्पर्धा अपने नाम कर ली है।

कार्तिक की जिस तस्वीर को चुना गया है उसमें अलास्का के चिलकट बाल्ड ईगल प्रिजर्व में तीन चीलों को एक पेड़ की डाल पर बैठने के लिए जूझते देखा जा सकता है।

नैट जियो के अनुभवी फोटो एडिटर की एक टीम ने लंबी प्रक्रिया के बाद कार्तिक की तस्वीर ‘डांस ऑफ द ईगल्स’ को पुरस्कार के लिए चुना। एक आधिकारिक बयान में यह घोषणा की गयी।

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘हर साल नवंबर में सैकड़ों बाल्ड चील अलास्का में चिलकट बाल्ड ईगल प्रिजर्व के पास आती हैं। मैं दो साल से नंबवर महीने में उनकी तस्वीर खींचने के लिए वहां जा रहा था।’’

सुब्रमण्यम की तस्वीर नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका के मई अंक में प्रकाशित की जाएगी।

 

No related posts found.