भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
भारत-अमेरिका संबंधों को भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने एक ऐसी भागीदारी बताया है, जो और देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास आवश्यक पूंजी और प्रौद्योगिकी है जबकि भारत के पास पैमाना और प्रतिभा दोनों है, जिसकी वजह से कोई भी इनपर दांव लगा सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वॉशिंगटन: भारत-अमेरिका संबंधों को भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने एक ऐसी भागीदारी बताया है, जो और देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास आवश्यक पूंजी और प्रौद्योगिकी है जबकि भारत के पास पैमाना और प्रतिभा दोनों है, जिसकी वजह से कोई भी इनपर दांव लगा सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संधू ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद के सालाना भारत विचार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में अवैध रूप से घुसने वालों को लेकर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक ‘टैगलाइन’, जो मुझे सबसे अधिक पसंद है, वह है ‘ऐसी भागीदारी, जो और देखने को नहीं मिलेगी।’ आप सोच सकते हैं कि अच्छे राजनयिक हर रिश्ते के बारे में यही कहते हैं। मेरा विश्वास करें: यह अद्वितीय है।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास आवश्यक पूंजी और प्रौद्योगिकी है, जबकि हम पैमाने और प्रतिभा दोनों की पेशकश करते हैं। यह ऐसा ‘स्टॉक’ है जिसपर कोई भी दांव लगा सकता है।
यह भी पढ़ें |
पोम्पिओ: अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अमेरीका और भारत साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत
पिछले छह महीनों में द्विपक्षीय गतिविधियों में काफी सुगबुगाहट रही है। संधू ने कहा, ‘‘आप कोई भी दिन लें, अमेरिका में भारत का एक प्रतिनिधिमंडल है या भारत में कोई अमेरिकी गया हुआ है। यहां तक कि जब मैं यह बात बोल रहा हूं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन नयी दिल्ली में हैं।’’