INDvsBAN: भारत ने किया कमाल, बंग्लादेश को उसकी ही जमीन पर हराकर 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज, जानिये ये अपडेट

भारत ने बांग्लादेश को उसी के घर में हराकर कमाल कर दिया है। भारतीय टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2022, 4:20 PM IST
google-preferred

मीरपुर: साल 2022 के जाते-जाते टीम इंडिया ने देश वासियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। भारत ने बांग्लादेश को उसी के घर में हरा दिया है। अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को टीम इंडिया ने बंग्लादेश को तीन विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृखंला को 2-0 से अपने नाम कर ली है। यह इस साल की अंतिम सीरीज थी। इस जीत के साथ ही अब टीम इंडिया की नज़र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिक गई है।

टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्वित (42 नाबाद) और श्रेयस अय्यर (29 नाबाद) के बीच आठवें विकेट के लिये 71 रन की शानदार साझेदारी हुई और भारत शेर ए बंग्ला नेशनल स्टेडियम पर बांग्लादेश को हरा दिया। भारत ने 145 रनों के मामूली विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर मात्र 74 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे।  संघर्ष की स्थिति में अश्विन और अय्यर की जोड़ी ने मेजबान के जबड़े से जीत को छीन कर भारत को विदेशी जमीन पर 2-0 से क्लीन स्वीप का गौरव दिलाया।

बंग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 227 रन बनाये थे जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बना कर 87 रन की लीड हासिल की। मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 231 रन बनाये और भारत को जीत के लिये 145 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 47 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अश्विन एक बार फिर अपनी टीम के लिये उपयोगी साबित हुये। एक समय जब टीम निश्चित हार की तरफ बढ़ चुकी थी,उनकी जुझारू पारी भारत के लिये संजीवनी बनी। बल्लेबाजी के अलावा उन्होने बंग्लादेश की दोनो पारियों में चार विकेट भी चटका कर मेजबानो को सस्ते में समेटने में अपना योगदान दिया। 
उधर,बंग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के धारदार आक्रमण ने भारत को एक समय हार की दहलीज पर पहुंचा दिया था। उन्होने दुनिया के मजबूत बैंटिंग लाइनअप वाले भारत के पांच खिलाड़ियों को 63 रन पर पवेलियन लौटा दिया था।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया 120 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है जबकि भारत ने 14 मैचों में आठ टेस्ट जीते है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंकतालिका में वह आस्ट्रेलिया के बाद 99 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।

No related posts found.