Site icon Hindi Dynamite News

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? कोच ने दिया इंजरी पर बड़ा अपडेट

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच एमसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कोच ने ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? कोच ने दिया इंजरी पर बड़ा अपडेट

मुंबई: भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 24 अक्‍टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच गंवा चुकी भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। 

मैदान छोड़कर जाना पड़ा था बाहर 

इस मुकाबले से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट चर्चा का विषय बनी हुई है। बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पंत को बाएं घुटने में चोट लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था और उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने विकेटकीपिंग की थी। इसके बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने के दौरान भी ऋषभ मुश्किलों में दिखे थे। उन्होंने अपने घुटने में इंजेक्शन लगवाया था, जिसके बाद वह मैदान पर उतर सके थे।  

ऋषभ ने खेली थी अहम पारी 

घुटने की चोट के बावजूद ऋषभ ने अहम मौके पर भारत के लिए 99 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, वे शतक जमाने से चूक गए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनका फिट होना भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है। खासतौर से तब उनकी अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है, जब टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी है। 

कोच ने पंत के खेलने पर दिया बयान 

टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट (Ryan ten Doeschate) ने दुसरे मुकाबले से पहले पंत की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। कोच ने बताया, “पंत को अभी दौड़ लगाते हुए घुटने के आखिरी हिस्से में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है। उम्मीद करते हैं कि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।” 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version