IND vs Ban: भारत ने की पहली पारी घोषित, Virat Kohli ने किया बड़ा कारनामा

डीएन ब्यूरो

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोहली का धमाका
कोहली का धमाका


नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 285 रन पर घोषित कर दी। इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश पर पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेट दिया था। ऐसे में टीम इंडिया ने अब बढ़त बनाते हुए इस मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 

चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 26 रन लिए हैं और वह अभी भी भारत से 26 रन पीछे है। 

विराट कोहली का बड़ा कारनामा

यह भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd Test: भारत ने किया क्लीन स्वीप, बांग्लादेश को मिली हार

वहीं भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 35 गेंदों में 47 रनों की तेज पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। दरअसल, किंग कोहली ने इस पारी का 35वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया।  

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड 

इसी के साथ कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन (Fastest 27 Thousand International Runs) बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 हजार रनों के आकड़े तक पहुंचने के लिए कुल 623 पारियां खेली थी। वहीं विराट कोहली ने इस आंकड़े को 594वीं इनिंग के दौरान पार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Sports News: निर्णायक मुकाबले में सीरीज़ कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

ऐसा करने वाले बनें चौथे खिलाड़ी 
विराट विश्व क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े को छूने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)
 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन बनाने का कारनामा किया है। 

सबसे कम पारियों में 27000 इंटरनेशनल रन 

  1. 594 - विराट कोहली
  2. 623 - सचिन तेंदुलकर
  3. 648 - कुमार संगकारा
  4. 650 - रिकी पोंटिंग

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार