IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच खेलने उतरते ही विराट कोहली ने हासिल की नई उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच खेलने उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें क्या मुकाम हासिल किया है विराट कोहली ने।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच खेलने उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला। दरअसल विराट रविवार को भारत के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में यह मुकाम हासिल किया। कोहली 9वें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
बता दें कि कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने 86 टेस्ट और 82 टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। कोहली ने सभी प्रारूपों में 21,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं। उनके बाद इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) के नाम आता है।