भारत ने न्यूयॉर्क में ‘मिशन लाइफ’ पर किया विशेष प्रदर्शनी का आयोजन, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस द्वारा शुरू की पहल ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली) पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी का न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजन कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


भारत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस द्वारा शुरू की पहल ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली) पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी का न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजन कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य सतत जीवनशैली को बढ़ावा देना है। दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को किया गया तथा इसमें राजनयिक, संयुक्त राष्ट्र अधिकारी और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने कहा, ‘‘हम एक साथ प्रेरणादायक यात्रा शुरू करते हैं - मिशन लाइफ की यात्रा।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के साथ मिलकर यह पहल शुरू की थी जिसका मकसद ‘‘हरित, अधिक सतत एवं टिकाऊ भविष्य के लिए एकजुट होकर प्रयास करना है।’’

कम्बोज ने कहा, ‘‘मिशन लाइफ केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि एक सामूहिक प्रतिबद्धता है जो प्रत्येक नागरिक के साथ शुरू होती है। यह हमारे दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलावों की ताकत को अपनाने के बारे में हैं जो सामूहिक रूप से हमारे पर्यावरण पर महत्वपूर्ण असर डालते हैं।

पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाकर हम न केवल अपने रोजमर्रा के जीवन में बदलाव ला रहे हैं बल्कि अपने ग्रह के लिए एक नयी नियति को आकार दे रहे हैं।’’

इस प्रदर्शनी के जरिए ‘मिशन लाइफ’ के विभिन्न विषय - ‘ऊर्जा बचाओ, जल बचाओ, एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करो, सतत खाद्य प्रणालियां अपनाओ, कचरा घटाओ, स्वस्थ जीवनशैली अपनाओ और ई-कचरा कम करो’ को मुख्य रूप से दर्शाया गया है।

 

 

 

 










संबंधित समाचार