रोहित शर्मा के शतक लगाने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा..

भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के बावजूद भी भारत को आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

Updated : 12 January 2019, 4:53 PM IST
google-preferred

सिडनी: उपकप्तान रोहित शर्मा (133 रन) की शतकीय पारी भी भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में शनिवार को जीत नहीं दिला सकी और मेहमान टीम 34 रन से पराजित हो गयी।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 288 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी। इस हार के साथ भारत तीन मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गयी है।

भारतीय पारी में केवल दो ही बल्लेबाज़ों ने जुझारूपन दिखाया और ओपनर रोहित ने 133 रन तथा मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने 51 रन बनाये। शिखर धवन और अंबाटी रायुडू शून्य पर आउट हुये तथा कप्तान विराट कोहली केवल तीन रन ही बना पाये। भारत के नौ में छह बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

Published : 
  • 12 January 2019, 4:53 PM IST

Related News

No related posts found.