भारत-जीसीसी एफटीए के बहुत जल्द हकीकत बनने की उम्मीद: अधिकारी

डीएन ब्यूरो

भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) ने एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर शुरू कर दी है। एक शीर्ष भारतीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए उम्मीद जताई कि यह समझौता जल्द हकीकत बन जाएगा।

भारत-जीसीसी (फाइल)
भारत-जीसीसी (फाइल)


नई दिल्ली: भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) ने एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर शुरू कर दी है। एक शीर्ष भारतीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए उम्मीद जताई कि यह समझौता जल्द हकीकत बन जाएगा।

विदेश मंत्रालय में सचिव (दूतावास, पासपोर्ट और वीजा तथा प्रवासी भारतीय मामले) औसाफ सईद ने कहा कि इस समझौते से दोनों पक्षों के लिए व्यापार के नए अवसर तैयार होंगे।

यह भी पढ़ें | भारत-श्रीलंका के बीच मादक द्रव्य, हथियारों की तस्करी में 13 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

उन्होंने यह भी बताया कि भारत अपने द्विपक्षीय भागीदारों के साथ रुपये में व्यापार और वस्तु विनिमय व्यापार जैसे वैकल्पिक भुगतान तंत्र पर भी चर्चा कर रहा है।

जीसीसी में खाड़ी क्षेत्र के छह देश - सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | मणिपुर हिंसा के दौरान आयकर अधिकारी की घर से निकालकर हत्या की गई: आईआरएस एसोसिएशन

 










संबंधित समाचार