COVID-19 News in India: भारत बायोटेक का दावा, भारत और ब्रिटेन में पाए जाने वाले स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी है कोवैक्सिन

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वायरस के नए वैरिएंट्स स्थिति को और ज्यादा चिंताजनक बना रहे हैं। इस बीच भारत बायोटेक ने नया दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन   (फाइल फोटो)
भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है और खतरा पहले जितना बरकरार है। भारत बायोटेक का कहना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' भारत और ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोनावायरस स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी पाया गया है।

 वैक्सीन के बारे में यह बात रविवार को भारत बायोटेक ने ही कही। भारत बायोटेक की तरफ से बताया गया है कि वैक्सीन के इस्तेमाल पर B.1.1.7 (जो यूके में पहले मिला था) और वैक्सीन स्ट्रेन (D614G) के न्यूट्रिलाइजेशन में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ विरोलॉजी-इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर यह ताजा स्टडी की है। कोवैक्सीन उन तीन वैक्सीन्स में से एक है जिनको भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।


बता दें कि रविवार को देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, जबकि 4077 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा (18,22,20,164) कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।










संबंधित समाचार