

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ऑलआउट हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
दुबई: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ऑलआउट हो गया है। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत के लिये मिले 242 रनों का लक्ष्य कितना आसान या कठिन होगा, अब सबकी नजरें इस पर टिकी हुई हैं। भारत को मैच जीतने के लिये विकेट पर टिके रहना होगा। यदि भारत विकेट पर टिके रहने में सफल रहा तो टीण इंडिया यह मैच जीत जायेगी।
यूएई में खेली जा रही चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान ने भारत को सौंपा 242 रनों का लक्ष्य, कुलदीप ने लिये तीन विकेट#INDvsPAK #PakistanCricket #PAKvIND #UAE pic.twitter.com/FfjKJYSiYK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 23, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं। इनमें से गत विजेता पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं जबकि भारत ने 2 मैच जीते हैं। इस मेगा इवेंट में दोनों टीमें आखिरी बार 2017 संस्करण के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - इमाम-उल-हक (फखर जमान के स्थान पर), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (C/WK), तैय्यब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।