नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
कटक में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले वनडे में टीम से बाहर रहने वाले विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। कोहली की वापसी के साथ ही टीम के युवा ओपनर यशस्वी जाययवाल को टीम से बाहर होना पड़ा।
ये रही दोनों टीमों की Playing XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

