अमेरिका में खेलों के नये युग का सूत्रपात, इस सप्ताह शुरू होगा मेजर क्रिकेट लीग, जानिये इसकी खास बातें

अमेरिका में इस सप्ताह मेजर क्रिकेट लीग के साथ ही खेलों के एक नये युग का सूत्रपात होने जा रहा है जिसमें डलास में शुक्रवार को पहले मैच में टैक्सास सुपर किंग्स का सामना लॉस एंजीलिस नाइट राइडर्स से होगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 1:12 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटन: अमेरिका में इस सप्ताह मेजर क्रिकेट लीग के साथ ही खेलों के एक नये युग का सूत्रपात होने जा रहा है जिसमें डलास में शुक्रवार को पहले मैच में टैक्सास सुपर किंग्स का सामना लॉस एंजीलिस नाइट राइडर्स से होगा ।

सभी छह टीमों में नामी गिरामी क्रिकेटरों के साथ अमेरिकी खिलाड़ी भी हैं ।इनके बीच 18 मैच खेले जायेंगे और फाइनल 30 जुलाई को होगा ।

इसके 11 मैच डलास में और सात मैच नॉर्थ कैरोलिना में होंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोजकों ने बताया कि पहले मैच के सभी 7200 टिकट बिक चुके हैं । टूर्नामेंट में छह टीमें लॉस एंजीलिस नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क, सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स , सीएटल ओरकास , टैक्सास सुपर किंग्स और वॉशिंगटन फ्रीडम हैं ।

अधिकांश टीमों के मालिक भारतीय मूल के अमेरिकी हैं । लीग में भाग ले रहे प्रमुख खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी, क्विंटोन डिकॉक, डेविड मिलर, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो, आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच, इंग्लैंड के जैसन रॉय और लियाम प्लंकेट , श्रीलंका के दासुन शनाका और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं ।

बीसीसीआई के मौजूदा नियमों के तहत भारतीय खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले सकते ।

भाषा मोना

मोना

Published : 
  • 12 July 2023, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement