

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक युवती को बदनाम करने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक युवती को बदनाम करने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना फेस -3 के प्रभारी विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अन्य महिला ने उसके पुरुष दोस्त के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया डाल दी हैं।
कुमार ने बताया कि इस बाबत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
No related posts found.