इस राज्य में सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए किया ये काम, पढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

गोवा कैबिनेट ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को सरकारी नौकरी देने वाली योजना को एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पणजी: गोवा कैबिनेट ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को सरकारी नौकरी देने वाली योजना को एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि राज्य सरकार के पास लंबित स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के सभी 90 आवेदनों का एक साल के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा और आवेदकों को इस साल जून तक रोजगार मिल जाएगा।

सावंत ने कहा, 'हमने योजना को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन यह योजना का अंतिम विस्तार होगा।'

उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने (2019 में) मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है। तब से 270 आवेदकों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 90 के आवेदन अभी भी बाकी हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझसे पहले के मुख्यमंत्रियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के 150-200 बच्चों को नौकरी दी थी।'

सावंत ने कहा कि सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत रिक्तियों पर आंकडे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नहीं बल्कि सीधे भरा जाएगा।










संबंधित समाचार